आईआईए एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे शिवभक्त
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 28वें कांवड़ सेवा शिविर के दूसरे दिन का आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। सभी शिवभक्तों एवं कांवड़ियों ने शिविर में परोसे गए विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया और भगवान भोलेनाथ के भजनों पर नृत्य कर शिवभक्ति में लीन हो गए। शिविर में पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा शिविर में सभी नियम एवं मानकों का पालन करते हुए पाया। शिविर में खरखौदा ब्लाक प्रमुख पुनीत त्यागी, विजय गुप्ता हापुड़ देहात प्रभारी, जितेंद्र शर्मा सीओ सिटी हापुड़ ने शिविर में उपस्थित होकर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और शिविर के सफल संचालन के लिए आयोजकों की सराहना की।इस अवसर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक दायित्व निभाते हुए, आयोजक मंडल द्वारा आंचल न्यास के 50 बच्चों को सावन मास में भगवान शंकर की महिमा से अवगत कराया गया एवं बच्चों को दैनिक जरूरत की सामग्री जैसे शैम्पू, पेस्ट, साबुन, तेल आदि वितरित की गई। इस अवसर पर धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव धीरज चुग, कोषाध्यक्ष अतुल गोयल, प्रमोद गोयल, शांतनु सिंहल, संदीप चौधरी, कमल चुग, अशोक छारिया, लवलीन गुप्ता, विभोर अग्रवाल , मुदित बंसल, वैभव गुप्ता, संजीव अग्रवाल, मनोज गोयल, अनिल कंसल, कैलाश गोयल, आचार्य मुकेश, अनमोल गोयल तथा अन्य उद्योगपति बंधु उपस्थित रहे और सेवा शिविर की सफलता में योगदान दिया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
