हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गंगौत्री से गंगाजल लाने के लिए कांवड़ियों का एक जत्था शनिवार को हापुड़ से रवाना हुआ। श्री मंशा देवी मंदिर प्रबंध समिति के प्रवक्ता महेश तोमर के नेतृत्व में शिवभक्त सुरेंद्र, विनोद, बंटी सिंह, मनीष गुप्ता, प्रमोद शर्मा, भूपेंद्र सुनील व राजेश शनिवार को श्री मंशा देवी मंदिर पहुंचे और मां की पूजा अर्चना के बाद शिवभक्त गंगाजल लेने हेतु गंगौत्री के लिए रवाना हो गए। सभी शिवभक्त महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209
