हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अन्जुमन हुसैनी हापुड के अध्यक्ष सैय्यद राशिद हुसैन ने जानकारी देते हुये बताया कि 28 रजब 1444 हिजरी दिनांक 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार को हजरम इमाम हुसैन अ०स०के मदीने से करबला के सफर की याद मे इमाम बारगाह रिजविया कोटला सादात हापुड मे 2.00 बजें दिन मे एक मजलिस मुनअकिद होगी । मजलिस के बाद अमारी, जुलजनाह झूला व अलम का जूलूस बरामद होगा। जुलूस इमाम बारगाह रिजविया कोटला सादात से निकल कर हुसैनी चौक व हर्ष कालौनी होते हुये करबला मे जाकर सम्पन्न होगा।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
