शौर्य जागरण यात्रा पहुंची हापुड़
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा मंगलवार को हापुड़ पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। मेरठ से हापुड़ के रामलीला मैदान पहुंची शौर्य जागरण यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जय श्री राम के उद्घोष से माहौल गूंज उठा। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने इस दौरान कहा कि राम राज्य की स्थापना से पहले राम और रावण का युद्ध हुआ। अंतिम समय में भयंकर युद्ध हुआ और अधर्म, असत्य पराजित हुआ। इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत स्वाभिमान के युग में प्रवेश कर रहा है।
आपको बता दें कि शौर्य यात्रा से पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया। हिंदू युवा महाजनसंपर्क अभियान को चलाए गया। मंगलवार को यात्रा के हापुड़ पहुंचने पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री कृष्णा आश्रम के पीठाधीश्वर संत परमेश्वरानंद, जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी, जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी, अरुण अग्रवाल, ऋतिक त्यागी आदि उपस्थित रहे। शौर्य यात्रा हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो गई।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606