VIDEO: हापुड़: वार्ड-29 से भाजपा के सभासद पद के प्रत्याशी शशांक गुप्ता ने बताई प्राथमिकताएं

0
140







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर-29 से सभासद पद पर भाजपा के प्रत्याशी शशांक गुप्ता (बशेश्वर दयाल बिस्कुट वाले) भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं जिनका कहना है कि यदि वह चुनाव में जीत हासिल करेंगे तो सबसे पहले बाजार में व्यापारियों के लिए शौचालय की व्यवस्था कराएंगे क्योंकि शौचालय की उचित व्यवस्था न होने से दुकानदारों व ग्राहकों को यहां-वहां जाना पड़ता है। इसके साथ ही बिजली के लटके तार जी का जंजाल बनते जा रहे हैं और क्षेत्र में बन रही जाम की समस्या से भी लोगों को परेशानी होती है। वह इन समस्याओं का समाधान कराएंगे।
शशांक गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सोमवार की शाम को हुआ जहां से चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति बुनी जाएगी। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, युवा जिलाध्यक्ष दीपक भाटी, कपिल एसएम, विनोद गुप्ता वीके साउंड आदि उपस्थित रहे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here