कोटेदारों ने लाभांश बढ़ाने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद हापुड़ की अगुवाई में मंगलवार को हापुड़ के राशन डीलरों ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष नानक सिंह तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्यागी, घनश्याम चौधरी आदि ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि अन्य प्रदेशों की भांति कोटेदारों को दो सौ रुपए प्रति कुंतल का लाभांश दिया जाए और अक्तूबर, नवम्बर और दिसम्बर-2023 का लाभांश तुरंत दिलाया जाए। सिंगल डोर स्टेप डिलावरी लागू हुए एक वर्ष हो गया है लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा छोटे वाहनों कों नहीं लगाया गया है। छोटे वाहन व्यवस्था को लागू किया जाए आदि। कोटेदारों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457