श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में शंकराचार्य ने लिया गुरु का आशीर्वाद
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकौली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ जगद्गुरू शंकराचार्य ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ भानपुरा, जनपद मंदसौर (म.प्र.) पहुंचे जिन्होंने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया और कहा कि आध्यात्मिक जगत के लिए पहला शासक गुरु होता है। गुरु ही जीवन को गति देता है। इस दौरान हवन, यज्ञ किया गया और प्रसादी का आयोजन भी किया गया जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ जगद्गुरू शंकराचार्य ज्योतिर्मठ ने पहले अपने गुरु को नमन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात सभी भक्तों ने शंकराचार्य तथा उनके गुरु को प्रणाम कर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर शंकराचार्य ने कहा कि कावड़ मार्ग पर चिकित्सा, बिजली आदि व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेने वाले शिव भक्त शोर ना मचाए और श्रद्धा के साथ जलाभिषेक व दुग्धभिषेक करें।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
