शहीद मेले का समापन 14 जून को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शहीदों की याद में हापुड़ में लगने वाला शहीद मेला इस वर्ष 15 जून तक चलेगा। शहीद मेला समिति के चेयरमैन ललित अग्रवाल ने बताया कि इस बार नगर पालिका चुनाव के कारण शहीद मेला पांच दिन देरी से शुरु हुआ था, इसलिए मेला समिति ने 5 दिन मेला अवधि को बढ़ा दिया है और यह मेला अब 15 जून को समाप्त होगा।
शहीद मेला हर साल उन बलिदानियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है, जो देश की आजादी के लिए शहीद हो गए थे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950