शहीद मेला एवं प्रदर्शनी दो दिन बढी

0
48








शहीद मेला एवं प्रदर्शनी दो दिन बढी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में शहीदो की याद में एक माह तक चलने वाले शहीद मेले का समापन एवं स्वागत समारोह का आयोजन शहीद पंडाल रामलीला में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित करके किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में 7मंत्रा इवेंट के मनोज वर्मा,सुरेखा, एवम् दिल्ली से आए डांस ट्रूप द्वारा देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को मंत्र मुग्ध कर दिया।
शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले, महामंत्री मुकुल त्यागी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद, अतुल अग्रवाल, सोनू बंसल, मनीष कंसल मक्खन, गुलशन त्यागी राजीव गर्ग दतियाना वालों ने अतिथियों को पटका पहना कर और प्रतीक चिह्न दे कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रभात अग्रवाल, नानक चंद्र शर्मा, बबलू त्यागी,मनीष गर्ग नीटू, चेतन प्रकाश अग्रवाल, अनिल आजाद , फसीचौधरी ,वीरेंद्र गर्ग बिट्टू , विशाल गुप्ता, दानिश खान , लोकेश अग्रवाल,विपिन त्यागी, हरेंद्र कौशिक, राहुल त्यागी ,सुधीर गुप्ता, संजय अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित में उपस्थिति रही। शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने शाहिद मेले को दो दिन और बढ़ाए जाने की घोषणा की।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here