फूल गोभी में भयंकर मंदा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार को फूल गोभी में आई भयंकर मंदी ने किसानों को मायूस कर दिया और थोक में दो रुपए किलो बिकी। हापुड़ सब्जी मंडी में फूल गोभी की भरपूर आवकें हुई, जो मांग से बहुत ज्यादा थी जिसका नतीजा यह हुआ कि खरीददार के पीछे हटने से भाव दो रुपए किलो बोले गए। फूल गोभी की 20 किलो की पिन्नी मात्र 40 रुपए बिकी। इसके बाबजूद पर्याप्त मात्रा में गोभी बिना बिके रह गई। 20 किलो गोभी के पैक पर 5-6 रुपए की पिन्नी, खेत से मंडी तक भाड़ा 10 रुपए तथा खेत में तुड़ाई से पैकिंग तक लेवर 15 रुपए है। बीज, खाद, पानी की कीमत अलग है। फिलहाल गोभी बेचने में किसान को भारी नुकसान है। हापुड़ मंडी में गोभी उत्पादक को गुरुवर को मायूस देखा गया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
