बुलंदशहर से हापुड़ आकर वाहन चोरी करने वाले सात चोर दबोचे
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अंतर्राज्यीय वाहन चोर बुलंदशहर जनपद के रहने वाले हैं जो कि बुलंदशहर से आकर वाहन चोरी कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल, पांच स्कूटी और 18 दो पहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं।
सात चोर किए गिरफ्तार:,
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पप्पू पुत्र खलील, नसीर पुत्र शाकिर अब्बासी निवासीगण गांव इमलिया थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर, जीशान पुत्र फरमान निवासी मोहल्ला कोठरा शाहनगर थाना अगौता जनपद बुलंदशहर, शकील अहमद पुत्र मसीहतुल्ला निवासी काली नदी पुल के पास धमेड़ा मोड थाना कोतवाली जनपद बुलंदशहर, अमित कुमार पुत्र दयाचंद निवासी चांदपुर पूड़ी मंदिर वाला मोहल्ला थाना स्याना जनपद बुलंदशहर, अनस खान पुत्र मोहम्मद अली निवासी गांव शाहनगर चांद मस्जिद के सामने थाना अगौता जनपद बुलंदशहर और बंटी पुत्र रोहतास निवासी गांव नयावांस मलिक की मड़ैया थाना स्याना जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है।
हापुड़ से चोरी हुए पांच वाहनों के मिले पार्ट्स:
बुलंदशहर के रहने वाले वाहन चोर हापुड़, बुलंदशहर, दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर आदि क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को जान दे चुके हैं जिनके खिलाफ सात दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से हापुड़ जनपद से चोरी हुए पांच वाहनों के पार्ट्स भी बरामद हुए हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बुलंदशहर से हापुड़ आकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को पुलिस ने बताया कि हापुड़ नगर पुलिस ने अभियान चला कर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों का खुलासा किया है। पुलिस ने चितौली रोड से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने कुल चोरी की गई एक दर्जन मोटरसाइकिल, पांच स्कूटी, 18 दो पहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी