
हापुड़ की सात सड़कों की विशेष मरम्मत होगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद के ग्रामीण आचल के साथ मार्गों पर विशेष मरम्मत कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की है इस कार्य पर 101. 68 लाख रुपए खर्च होंगे।
कार्यदात्री संस्था-उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग हापुड़ ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगले दो माह में पूरी होने की उम्मीद है।
इन मार्गो पर चलेगा मरम्मत कार्य-नूरपुर गेट से बनेड़ा तक मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य, दिल्ली बरेली लखनऊ मार्ग शहरी भाग केदिल्ली-बरेली-लखनऊ मार्ग (अ०जि०मा० शहरी भाग) के चै0-56.250 से 57.250 तक मार्ग के दायी तरफ विशेष मरम्मत का कार्य।
मवाना किठौर हापुड़ मार्ग (राज्य मार्ग-118) पर किमी0-48 में पुलिया एवं नाला निर्माण का कार्य।
मीरपुर कला भटेल मार्ग पर स्थित काली नदी के पुल की – पैरापिट रंगाई-पुताई, क्षतिग्रस्त श्यूट का निर्माण एव क्षतिग्रस्त पिचिंग की मरम्मत का कार्य।
सरावनी सम्पर्क मार्ग के किमी0-1 में (1×3) 3 Mtr Span पुलिया निर्माण का कार्य।
वैटकुटी बहादुरगढ़ पूठ मार्ग के किमी0-1 में स्थित पुल पर मरम्मत व रंगाई-पुताई का कार्य।
गन्दू नंगला से लुहारी मार्ग वाया खगोई मार्ग पर पुलिया की मरम्मत व रंगाई-पुताई का कार्य।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























