
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग हापुड़ जनपद के धौलाना विकासखंड के राज्य मार्ग प्रमुख जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्गों पर पेज मरम्मत एवं विधिक कार्य कराएगा जिन पर करीब 10 लाख रुपए खर्च होगा। यह कार्य चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में संपन्न होगा। लोक निर्माण विभाग में इस कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

























