
फर्जी दस्तावेज से सम्पत्ति बेचने के आरोप में सात पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से संपत्ति बेचने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर की महिला की तहरीर के आधार पर उसकी भाभी, भतीजा, भतीजी पर फर्जी दस्तावेज के जरिए बैनामा करने का आरोप लगाते हुए सात पर मुकदमा दर्ज कराया है।
ऋचा ने बताया कि क्षेत्र के गांव बक्सर में उसके पिता कुंवर वीरेंद्र सिंह के हिस्से की 22.46 वर्ग मीटर संपत्ति बची हुई थी। उनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद वह संपत्ति की वारिस है लेकिन उसकी भाभी अवनीत सिंह, भतीजे कार्तिकेय और भतीजी श्रेया निवासी मेरठ ने अपने आप को उनके पिता का वारिस दर्शाते हुए उनका और उनकी बहन इरा की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अरविंद कुमार, विपिन गोयल, राजीव कुमार, मनोज कुमार गोयल के नाम में बैनामा कर दिया जिसमें सुभाष निवासी गांव खेड़ा और संजीव निवासी रेलवे रोड गवाह के रूप में शामिल हुए। इन दोनों को भी संपत्ति के फर्जी तरीके से बेचे जाने की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867

























