हापुड़: जनपद हापुड़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हापुड़ जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है जिससे जनपद में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो गई।
मंगलवार दोपहर प्रशासन को मिली जानकारी के मुताबिक पटेल नगर के 80 वर्षीय शिव किशोर शर्मा की आज दोपहर मौत हो गई। मृतक डायबिटिज से पीड़ित थे जिनकी तबीयत बिगड़ने के दौरान कोरोना का सैंपल भी लिया गया था। प्रशासन को कोरोना का सैंपल पॉजिटिव प्राप्त हुआ था जिसके बाद शिव किशोर को 11 जून को एलएलआरएम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आज वह हार गए और दोपहर उनकी मौत हो गई।
वहीं आपको बता दें कि जिले में कोरोना के अभी तक 286 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 121 है जबकि जिले में कोरोना के 12 मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं जिससे जिले में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है।
COVID19 District Response: 16 जून 2020
Active Cases: 121
Recovered: 158
Deaths: 7
Test Reports Awaited: 537
Home Quarantine: 2167
District Quarantine Centre: 142
























