मारपीट करने के मामले में सात गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने गांव सपनावत में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गांव सपनावत में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई जिसने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान पथराव भी हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले। इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत किया और जांच शुरू की। शनिवार को पुलिस ने गोपाल पुत्र भगवत, मोहित पुत्र राकेश, जय किशन पुत्र प्रमोद, पंकज पुत्र विजेंदर, दीपक व मनोन पुत्रगण गजेंद्र, सिकंदर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासीगण गांव सपनावत थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर आदि बरामद किए हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065