चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई हापुड़ पुलिस पर पथराव करने के सात आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि गुरूवार को हापुड़ पुलिस मजीदपुरा के गली नंबर-8 में चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस को खदेड़ने का प्रयास किया, परन्तु भारी पुलिस के कारण आरोपी भाग खड़े हुए।
पुलिस ने आज आरोपी राशिद व साजिद पुत्रगण दीन मौहम्मद, फरमाना, परवेज व जावेद पुत्रगण नसरुद्दीन तथा आरिफ व इरशाद पुत्रगण आसू निवासी मजीदपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।