जनपद में चार वारंटी जेल भेजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार वारंटियों के गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने रामगढ़ी के रोहित, गांव सरावा के रमेश चंद तथा पिलखुवा पुलिस ने मौहल्ला कृष्ण गंज के शाहबुद्दीन को और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने पीतमपुरा अमरोहा के हो राम को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी मंगलवार को हुई।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646