सनसनीखेज चोरी का खुलासा, लाखों का माल बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने शातिर चोरों के एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर एक सनसनीखेज चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो जनरेटर, चार मोटर, एक गेर बक्शा, लोहे का सामान, तमंचा व चाकू, कारतूस आदि बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि गत दिनों धौलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई एक सनसनीखेज चोरी के सिलसिले में पुलिस यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में बदमाशों की खोज में गश्त कर रही थी कि चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाशों में गांव शेखपुर खिचरा का रोशन, नाजिस हुसैन, अमर उर्फ अमन, तथा जावैद है। पकड़े गए आरोपी बिहार आदि इलाकों से आकर गांव शेखपुर खिचरा के विभिन्न मौहल्लों में किराए में मकान में रहते है और इधर-उधर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पकड़े गए आरोपियों ने धौलाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज चोरी में अपना हाथ स्वीकार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो जनरेटर, चार मोटर, एक गेर बक्शा, लोहे का सामान, तमंचा व चाकू, कारतूस आदि बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606