सनसनीखेज चोरी का खुलासा चार बदमाश गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस ने चोरी की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर चोरी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 सौ रुपए नकद, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, व चार चाकू बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस बुलंदशहर रोड पर स्थित ईदगाह के पास गश्त कर रही थी कि चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाश हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा का नाजीम उर्फ लड्डू, तथा पुरानी चुंगी ईदगाह रोड का दानिश, आरिश, व सलाउद्दीन है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हापुड़ में चोरी की एक घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 11 सौ रुपए नकद, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, व चार चाकू बरामद किए है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010