
रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने से मची सनसनी
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दोयमी गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब गांव दोयमी में रेलवे ट्रैक के पास पड़े एक शव पर क्षेत्रवासियों की नजर पड़ी। इसके बाद उनके होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
हापुड़: ग्लोब एजेंसीज दिल्ली रोड से छूट व एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदे वाहन: 9289923209























