गढ़ में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्याना चौपला के पास अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के स्याना चौपला पर फ्लाई ओवर के नीचे पुलिस चौकी बनी हुई है, जिससे करीब तीस गज की दूरी पर सोमवार की तडक़े में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। जिस पर नजर पड़ते ही राहगीरों ने इस संबंध में चौकी पर सूचना कर दी। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल की, परंतु मृतक की शिनाख्त संभव नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर नरेश कुमार धीमान का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761