नलकूप की हौज में युवक का शव मिलने से सनसनी

0
192









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव भडंगपुर में नलकूप की होज में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को हौज से बाहर निकाला जिसकी पहचान विकास पुत्र संजय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृश्य अत्यधिक शराब का सेवन कर हौज में गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार संजय पिछले 12 सालों से अपने परिवार के साथ गांव भडंगपुर में अपनी ससुराल में रह रहा है जिसका बेटा विकास सोमवार को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। मंगलवार की दोपहर के बाद सूचना मिली कि मुकेश शर्मा के नलकूप की हौज में विकास का शव पड़ा है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483