हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में बढ़ते डेंगू के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ावा दिया है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों से स्वास्थ्य विभाग बेहद परेशान है। जिले में वायरल, टाइफाइड और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
गुरुवार को डेंगू के चार, टाइफाइड के तीन और वायरल बुखार के 18 नए मरीज मिले हैं। जनपद में गुरुवार को जिन चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनमें से दो मरीज लालपुर गांव के और एक कस्तला का रहने वाला है। वहीं हापुड़ के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक को भी डेंगू हो गया है जिनका उपचार गाजियाबाद में जारी है। बताया गया है कि उनकी प्लेटलेट्स भी तेजी से गिर रही है। जिले में अब डेंगू के 15 मरीज हो गए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के 12 संदिग्धों के नमूने जांच को भेजे हैं।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
