सीनियर सिटीजन कल्याण समिति ने पहलगांव हमले की भर्त्सना की

0
149







सीनियर सिटीजन कल्याण समिति ने पहलगांव हमले की भर्त्सना की
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) ने देश के माननीय प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर पहलगांव काश्मीर मे निर्दोष सेलानियो पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले और हिन्दुओ के नरसंहार की घोर भर्त्सना की है। समिति ने इस हमले मे मारे गये लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है तथा दोषियो को कठोरतम सजा दिलवाने की मांग की है।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here