क्रीड़ा भारती का सैल्फ डिफेंस शिविर 14 जून से

0
40








हापुड, सीमन (ehapurnews.com): क्रीडा भारती जनपद हापुड़ की आर्य समाज मंदिर हापुड़ में ज़िला व नगर हापुड़ के पदाधिकारियों और सदस्यों की 12वें सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर कार्यक्रम की रूप रेखा हेतु एक बैठक जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल व मेरठ विभाग संयोजक डॉ सुदर्शन त्यागी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विशाल मित्तल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ सक्षम महिला- निर्भय महिला के अंतर्गत छात्राओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण 14 जून से 20 जून तक आयोजित करवाने जा रही है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का समापन होगा। जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि क्रीड़ा भारती की इस वर्ष की वार्षिक सदस्यता ऑनलाइन की जा रही है। वार्षिक सदस्यता शुक्ल 100₹ राशि क्रीड़ा भारती के बैंक खाता क्यूआर कोड के माध्यम से करें। बैठक में ज़िला संरक्षक ब्रिजेश गर्ग, ज़िला महिला मंत्री सुनीता स्वामी, डॉ शशि शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, नीलम गुप्ता, मनोज अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, परवीन कुमार, गुंजन गर्ग, महेंद्र सिंह, विजय कुमार त्यागी, ईश्वर कुमारी, हिमांशु गर्ग, वर्षा गर्ग, सुभाष चंद, मुकेश शर्मा, अनिल स्वामी, सतेंद्र, अतुल अग्रवाल, बृजेश, कुम कुम, सरदार अनोखा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here