जिले के तैराकों का चयन कल

0
32








हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): 28 से 30 जून तक लखनऊ के के. डी. सिंह स्टेडियम पर आयोजित होने वाली जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 2025 के लिए हापुड़ जिले के तैराकों का चयन 20 जून 2025 को शाम 4:00 बजे जिमखाना क्लब तरण ताल पर किया जाएगा। यह चयन तीन समूह में होगा। प्रथम समूह में सन 2008 से 2010 के जन्म तिथि वाले प्रतिभागी, समूह 2 में 2011 एवं 2012 के प्रतिभागी एवं समूह तीन में सन 2013 एवं 2014 के प्रतिभागी प्रतिभागी करेंगे। सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड एवं जन्म तिथि का प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। यह चयन निशुल्क किया जाएगा।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here