कीटनाशक दवा विक्रेता के प्रतिष्ठान से चार लाख रुपए के बीज व दवाएं चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडे में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बीज व कीटनाशक की एक दुकान में कूमल कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला जिसके बाद उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है। दुकान में चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी तादाद में ग्रामीण दुकान के बाहर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इस सनसनीखेज चोरी पर रोष व्यक्त किया है।
गांव झंडा निवासी कुलदीप कुमार की गांव में ही शिव मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर कीटनाशक व बीज की दुकान है उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात चोर किसी समय दुकान के पीछे एक भूसे के गोदाम से घूसे और दुकान में कूमल कर अंदर दाखिल हुए और बदमाशों ने दुकान से करीब तीन से चार लाख रुपए का सामान चुरा लिया और फरार हो गए। चोरी गया सभी सामान महंगा है। शनिवार की सुबह जब कुलदीप दुकान पर पहुंचे तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। उसके बाद पीड़ित ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586