हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तीन मार्च से 16 अप्रैल तक धारा 144 लागू की है। जिला प्रशासन का निषेधाज्ञा लागू करने का उद्देश्य जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना है। प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू करने का निर्णय आगामी त्यौहार राम नवमी, होलिका दहन व डा. अम्बेडकर जयंती आदि के मद्देनजर लिया है। इस अवधि के दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने, जुलूस, धरना व प्रदर्शन आदि के आयोजन पर बिना अनुमति के प्रतिबंध रहेगा।
नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करना होगा। उक्त आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
