श्री गुरु नानक स्टेडियम की सर्च लाइट का उद्घाटन हुआ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के गांव अकड़ौली के हरगुण सिंह सिद्धू द्वारा गांव में ही बनवाए श्री गुरु नानक स्टेडियम में सर्च लाइटें लगवाई हैं, जिनका उदघाटन अरदास बेनती उपरांत उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के पदाधिकारियों ने किया।
बता दें कि हापुड़ के पास पंजाबी जाटों का ये बहुत ही मजबूत गांव हैं। ज़्यादातर परिवार सहजधारी होने के बावजूद भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में अटूट विश्वास व श्रध्दा रखते है ।सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गांव अकडौली में हरगुण सिंह सिद्धू जो कि अकेला सिख परिवार है जिसने अपनी निजी 25 बीघा जमीन में एक सुंदर खेल स्टेडियम बनाया और स्टेडियम का नाम श्री गुरु नानक स्टेडियम रखा है।धर्म प्रचार को मद्देनजर रखते हुए हरगुण सिंह सिद्धू जो कि गांव में गुरु घर बनाने का भी प्रयास कर रहा है, को यूपी सिख मिशन हापुड ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी की एक फ़ोटो और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731