
धौलाना उप निबंधक कार्यालय के लिए जमीन की तलाश शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना तहसील में उप निबंधक कार्यालय के लिए स्थाई भवन के निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। एआईजी स्टांप व निबंध ने जिलाधिकारी को मांग पत्र प्रेषित कर दिया है जिसके बाद जल्द ही उम्मीद जताई जा रही है कि उपनिबंधक कार्यालय धौलाना को स्थाई भवन मिल जाएगा। उपनिबंधक कार्यालय धौलाना में प्रतिवर्ष औसतन 12 से 13 हजार रजिस्ट्री होती है। तहसील में कार्यरत बैनामा लेखकों व अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर के पास ही उपनिबंधक कार्यालय बनाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील के बगल में स्थाई भवन के निर्माण के लिए जगह खाली पड़ी है। इस संबंध men अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
