अवैध कॉलोनी को ऊर्जीकृत करने के मामले में हापुड़ में एसडीओ रहे दीपांशु निलंबित

0
339
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के हापुड़ डिवीजन में एसडीओ रहे दीपांशु सहाय को एमडी पश्चिमांचल ने निलंबित कर दिया है। दीपांशु सहाय फिलहाल मेरठ में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात थे। दीपांशु सहायक पर हुई कार्रवाई से बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों में खलबली की स्थिति बनी हुई है। हापुड़ में अनाधिकृत कॉलोनियों को उर्जीकरण करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है।
वर्ष 2017 में शासन ने आईपीडीएस योजना लागू की जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के उन इलाकों का उर्जीकरण होना था जहां बिजली की सुविधा नहीं है लेकिन तत्कालीन एसडीओ दीपांशु सहाय पर आरोप है कि उन्होंने इस योजना की आड़ में अवैध कॉलोनियों का उर्जीकरण कर दिया जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।

आर. जी. सुमंगलम फार्मस बुक कराने के लिए कॉल करें : 7017182102