हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित रसूलपुर फ्लाईओवर पर गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कैंटर से जा भिड़ी जिसमें कार सवार युवक घायल हो गया। सड़क हादसे के दौरान यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को साइड करा कर जाम खुलवाया।
मुरादाबाद निवासी फैजल किसी काम से अपनी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही गाड़ी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर फ्लाईओवर पर पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे कैंटर में जा भिड़ी। सड़क हादसे के दौरान स्कॉर्पियो कार क्षतिग्रस्त हो गई और यातायात प्रभावित हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करा कर जांच शुरू की। बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा बाबूगढ़ में हुआ जहां चार कार सवारों ने दम तोड़ दिया था।