डिवाइडर से भिड़ी स्कूटी, चालक गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बुधवार की रात एक स्कूटी सवार ततारपुर कट के पास डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर गिर गया जो हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के बीवी नगर का निवासी अमित कुमार पुत्र प्रकाश चंद स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही बुधवार की रात में ततारपुर गोल चक्कर पर पहुंचा स्कूटी से नियंत्रण खो दिया। स्कूटी सीधे डिवाइडर से जाकर टकरा गई जिसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया।