बुधवार से खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल

0
45651
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एक सितंबर यानी बुधवार से कक्षा पांचवीं क्लास तक के स्कूल बुधवार से खुल जाएंगे। इसके लिए सभी स्कूलों ने व्यवस्था कर ली है। स्कूल खोले जाने के पश्चात छात्रों के हाथ सैनिटाईज कराकर ही उन्हें एंट्री दी जाएगी और क्लास में बच्चों को दूर-दूर बैठाया जाएगा। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही स्कूल खोले जाएंगे।
शासन के आदेश पर 9 से 12वीं तक के स्कूल और कक्षा छहै से 9वीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। वहीं कक्षा पांच तक के स्कूल एक सितंबर से खोलने के आदेश हैं। जिले में 295 प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें 49,847 छात्र पढ़ते हैं। बता दें कि कोरोना के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से बंद चल रहे हैं स्कूल : कोरोना के कारण जिले के कक्षा पांच तक के स्कूल एक साल से अधिक समय से बंद चल रहे थे। स्कूलों द्वारा बच्चों को शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराया जा रहा था। अब कोरोना के केस कम होने पर शासन से स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं।

हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट: 7505835891

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here