बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर सोमवार से चलेगा चाबुक

0
309






बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर सोमवार से चलेगा चाबुक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से ऐसे स्कूलों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जो बिना मान्यता के चल रहे है। राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ताला लगाया जाएगा। ऐसे स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगेगा। अगर कार्रवाई के बाद भी ये चोरी- छिपे स्कूल का संचालन करते हैं तो प्रतिदिन 10 हजार रुपये के हिसाब से अर्थदंड वसूला जाएगा। सोमवार से सभी जिलों में यह अभियान शुरू किया जाएगा और 10° अक्टूबर तक चलाया जाएगा।योगी सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर पूरी तरह सतर्क है और ऐसे सभी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे स्कूलों को चिह्नित करें। तमाम स्कूल ऐसे भी हैं जिन्हें विभिन्न विषयों व वर्गों की मान्यता नहीं है फिर भी विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। जोड़ तोड़ कर दूसरे स्कूलों से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को प्राइवेट फार्म भरवाते हैं। फिलहाल सभी जिलों में शिक्षाधिकारियों की टीमें गठित कर बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी व एडीआइओएस इसका प्रमाण पत्र भी देंगे कि उनके ब्लाक में कोई स्कूल बिना मान्यता के नहीं चल रहा। सभी जिलों में कितने स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई, इसका ब्यौरा 15 अक्टूबर तक निदेशक कार्यालय को भेजना होगा।

एक स्कूल की मान्यता से चला रहे कई शाखाः उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डा. आरपी मिश्रा कहते हैं कि तमाम प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं जो एक स्कूल की मान्यता विज्ञान, कला या कामर्स वर्ग में से किसी एक वर्ग में लेते हैं और फिर अपनी कई शाखा खोल लेते हैं। विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का फार्म अपने मूल विद्यालय की शाखा से ही भरवाते हैं।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here