
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने कड़ाके की सर्दी और कोहरे को देखते हुए जनपद में संचालित समस्त परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालय, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त छात्रों का 17 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। इस अवधि में विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य संपादित करेंगे।
























