
सरस्वती इंस्टिट्यूट द्वारा नि:शुल्क बहुविशेषता स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ हॉस्पिटल, हापुड़ ने शुक्रवार को बेथेस्डा क्रिश्चियन एकेडमी, चंद्रलोक कॉलोनी, हापुड़ में एक व्यापक और बहुविशेषता निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और छात्रों एवं स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
इस शिविर का उद्देश्य विद्यालय के बच्चों एवं कर्मचारियों में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का प्रारंभिक स्तर पर निदान करना था, ताकि समय पर उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके। सरस्वती हॉस्पिटल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने के अपने प्रयासों के अंतर्गत ऐसे सामाजिक अभियानों का निरंतर आयोजन करता रहा है।
शिविर में जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, ईएनटी, दंत चिकित्सा, बाल रोग और श्वसन रोग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। टीम ने कक्षा 8 तक के लगभग 530 छात्रों और 40 स्टाफ सदस्यों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में दृष्टि जांच, कान-नाक-गला मूल्यांकन, दंत जांच, श्वसन तंत्र मूल्यांकन, बाल रोग परामर्श तथा सामान्य वाइटल मॉनिटरिंग शामिल रहे।
जिन बच्चों में किसी विशेष स्वास्थ्य समस्या के संकेत मिले, उन्हें विस्तृत जांच हेतु सरस्वती हॉस्पिटल में रेफर किया जाएगा। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल द्वारा बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि आवश्यक परीक्षण सहज रूप से संपन्न हो सकें।
विद्यालय प्रशासन ने शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रिंसिपल बेल्सी और हेड मास्टर सत्यपाल के समन्वय में सभी छात्रों को सुव्यवस्थित तरीके से जांच हेतु प्रस्तुत किया गया, जिससे शिविर पूरी तरह व्यवस्थित और प्रभावी रूप से संचालित हो सका। वहीं, सरस्वती हॉस्पिटल की ओर से नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अहलया ससीदरण, मार्केटिंग मैनेजर डॉ. मनोज गोविल, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन तथा सहयोगी टीम ने अपनी जिम्मेदारियाँ उत्कृष्ट रूप से निभाईं।
सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेतृत्व—
जनरल मैनेजर एन. वर्धराजन, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन रघुवर दत्त मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मेजर जनरल चरणजीत सिंह अहलूवालिया, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. वाई. सी. गुप्ता—ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सामाजिक दायित्व का सशक्त उदाहरण बताया और पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।
सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन और वाइस चेयरपर्सन राम्या रामचंद्रन ने शिविर के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और टीम के सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की।
यह स्वास्थ्य शिविर न केवल तत्काल स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में प्रभावी रहा, बल्कि बच्चों और स्टाफ में स्वास्थ्य जागरूकता को भी प्रोत्साहित किया। इस पहल ने सरस्वती हॉस्पिटल की सामाजिक उत्तरदायित्व और निवारक स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























