
सरस्वती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने लैम्प लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह के साथ करुणा-आधारित स्वास्थ्य सेवा के उज्ज्वल भविष्य को प्रज्वलित किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, हापुड़ ने 5 दिसंबर 2025 को वार्षिक लैम्प लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया, जो नए नर्सिंग विद्यार्थियों के इस पवित्र और सेवा-प्रधान पेशे में औपचारिक प्रवेश का प्रतीक है। “ज्ञान प्रज्वलित हो, भविष्य प्रेरित हो” थीम के अंतर्गत आयोजित यह समारोह फ्लोरेंस नाइटिंगेल की विरासत को नमन करते हुए नर्सिंग के मूल्यों—करुणा, निष्ठा, मानवता और पेशेवर प्रतिबद्धता—को सुदृढ़ करता है।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. बिमला कपूर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरणादायी विचारों से कार्यक्रम को विशेष आयाम प्रदान किया। देश की अग्रणी नर्सिंग शिक्षाविद्, शोधकर्ता और नीति-निर्माता के रूप में उनका योगदान नर्सिंग क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पाँच दशकों से अधिक का अनुभव और मनोचिकित्सा नर्सिंग विषय की प्रथम भारतीय लेखिका होने के नाते उनके विचार विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे।
समारोह में सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचा किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता, संवेदना और करुणा पर आधारित जीवनभर की जिम्मेदारी है।
संस्थान के वरिष्ठ नेतृत्व—प्रिंसिपल आर. मनोहारी शिवा कुमार, प्रिंसिपल/डीन बरखा गुप्ता, सीनियर एडवाइज़र रविकांत सहगल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट मेजर जनरल चरणजीत सिंह अहलूवालिया, फार्मेसी प्रिंसिपल नितिन कुमार, डायरेक्टर रघुवर दत्त, जनरल मैनेजर एन. वरदराजन तथा वाइस प्रिंसिपल केतन शर्मा—की उपस्थिति और मार्गदर्शन ने समारोह को और भी प्रभावी बनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गौरवी द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य से हुआ, जिसने नए आरंभ और पवित्रता के संदेश को सुंदर अभिव्यक्ति दी। इसके बाद वाइस प्रिंसिपल केतन शर्मा ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया और लैम्प लाइटिंग की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और व्यावसायिक महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। दीप प्रज्वलन के माध्यम से ज्ञान, आशा और सेवा की ज्योति पूरे वातावरण में प्रसारित हुई।
इसके पश्चात प्रिंसिपल द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों, नवाचारों और छात्र-केंद्रित पहलों का उल्लेख किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरक वीडियो और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन ने नर्सिंग के मूल्यों—अनुशासन, समर्पण और करुणा—को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
समारोह का सबसे पवित्र और भावनात्मक क्षण पासिंग ऑफ़ द लाइट रहा, जिसमें शिक्षकों ने सेवा, ज्ञान और करुणा का पवित्र प्रकाश नए विद्यार्थियों को सौंपा। यह परंपरा नर्सिंग पेशे की आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और विद्यार्थियों को निस्वार्थ सेवा तथा नैतिकता को जीवन मूल्यों के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित नाइटिंगेल शपथ लेकर मानवता और पेशेवर उत्कृष्टता के सर्वोच्च मानकों का पालन करने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्य जयप्रिया ने नर्सिंग के मूल सिद्धांतों—अनुशासन, करुणा और समर्पण—पर सारगर्भित विचार साझा किए। समापन में अनिता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी संकाय सदस्यों, आयोजन टीम, तकनीकी सहयोगियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया और नेहा द्वारा अत्यंत सुचारू और सौम्य रूप से किया गया।
समारोह की सफलता पर सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन जे. रामाचंद्रन ने कार्यक्रम के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए आयोजन टीम के समर्पण और उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इसे संस्थान की गुणवत्ता-उन्मुख शिक्षा और मूल्य-आधारित प्रशिक्षण की निरंतर प्रगति का प्रतीक बताया।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























