शराब की अवैध भट्टी पकड़ी

0
353









बहादुरगढ़,हापुड़ (ehapurnews.com):थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार, क्राइम डिटैक्सन टीम से अंकित चौधरी,, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार , चमन आदि ने गांव शंकराटीला में छापा मारकर शराब की अवैध भट्टी का भंडाफोड़ किया है।छापमारी से धंधेबाजों में मची भगदड़ मच गई।पुलिस ने शंकराटीला के पप्पन को शराब की भट्टी चलाने के आरोप में रंगे हाथों दबोच लिया।
मौके से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब, एक भट्टी, शराब तैयार करने में उपयोग के उपकरण बरामद किए और करीब 300 लीटर लाहन नष्ट किया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here