हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चोरी छिपे शराब की बिक्री में शराब के ठेके के कर्मचारी की संलिपता उजागर हुई है। पुलिस ने आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि हाईवे पर पुलिस गश्त कर रही थी कि एक युवक सड़क किनारे खड़ा होकर शराब बेच रहा था कि पुलिस ने आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया और वह एक शराब के ठेके का कर्मचारी निकला। आरोपी के कब्जे से शराब बरामद की है।
बच्चो की सेहत का रखें ख्याल, खिलाए पोष्टिक आहार || KRML MP आटा || FREE Home Delievery के लिए अभी कॉल करें- Rahul Arora: 9756255281

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल
