होली महोत्सव पर संकीर्तन
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):बाबा वाले हैं , हापुड़ ग्रुप के तत्वावधान में होली महोत्सव पर एक संकीर्तन का आयोजन महावीरदल चण्डी रोड हापुड़ पर किया गया।
श्री बालाजी महाराज मेंहदीपुर राजस्थान वाले बाबा का एक मासिक संकीर्तन और एक संकटमोचन दरवार का आयोजन गुरुदेव शुशान्त तोमर हापुड़ ने सदस्यों के सहयोग से किया।
संकीर्तन में यूपी के अनेक ज़िलों से सेंकड़ो श्रद्धालु सम्मिलित होकर होली महोत्सव को बढ़चढ़कर बाबा के संकीर्तन के माध्यम से मनाया
संकीर्तन में फूलो की होली का विशेष महत्व देखने को मिला
बालाजी होली खेल रहे , मैया मैं तेरा बालक , होली खेल रहे नंदलाल , होली है होली है , रंग उड़े गुलाल उड़े , महक रहा वृंदावन ख़ुशबू से , प्यारा सजा है दरबार भवानी आदि अनेक मनमोहक भजनों से गायकों भक्तों द्वारा भक्ति का महोल और चार गुना होता दिखा।
मुन्नी देवी प्रशांत तोमर सुन्दरलाल सुदेश तेवतिया कामिनी डिम्पल विक्की वर्मा कृष्णा वर्मा निशित तेजन सिंह जयवर्धन जशवर्धन विकास तोमर वेद पप्पू तेवतिया उमेश अग्रवाल प्रकाश राजू शर्मा सुमन आशा केशव त्यागी सतवीर हनु तेवतिया मनोज राजेश गुप्ता रश्मि गुप्ता अन्नू राजा विशाल वैभव शलभ मयंक गोयल निशांत प्रशांत पूनम तुषार मोहित भास्कर आदि भक्त नाचते गाते झूमते नज़र आये
इसके पश्चात अयोजको ने प्रसाद वितरित किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

