नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के सहयोग से संदेश ने लगाया नेत्र जांच शिविर

    0
    155






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स लिमिटेड के सहयोग से संदेश संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट पर किया गया जिसमें कुल 105 मरीजों ने जाँच कराई जिसमें 54 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पाये गये। केम्प के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की सचिव पूनम परिहर ने बताया कि नेत्रों के बिना जीवन जीना दूभर हो जाता है। गरीब लोगों की इसी समस्या को देखते हुए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। 54 मरीजों को जाँच करने के बाद आई लॉयन्स हॉस्पिटल भेजा गया है। चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट के सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में आये हुए मरीजो की पहले ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, मोतियाबिंद की जाँच की जाती हैं। जांच में सही पाये जाने के पश्चात आई लायन्स हॉस्पिटल गाजियाबाद में ऑपरेशन के लिए भेजा जाता है तथा ऑपरेशन के पश्चात निःशुल्क दवाईयां दी जाती है। इस तरह के शिविरों के आयोजन के लिए संदेश व चुन्नीलाल की टीम गाँव-गाँव जाकर प्रचार प्रसार करती हैं। इस अवसर पर मोहन सिंह, जसवंत सिंह, रेखा, संजीव भारद्वाज, शिवसिंह, सुशीला, अंकित राणा, अनीता, चवल सिंह, मालती आदि का सहयोग रहा।

    एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here