तपस्वी के दर्शन करने हेतु पहुंच रहे है सनातनी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव सैदपुर में तपेश्वरी आश्रम है,जहां एक संत स्वामी जीयानन्द जी महाराज इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे तपस्या रत है।उनकी यह तपस्या 30 जून तक चलेगी।तपस्या रत संत के दर्शन हेतु भक्त गांव सैदपुर पहुंच रहे है और स्वामी जी के दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
