हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु मिठाई विक्रेताओं के ठिकाने पर छापेमारी की ओर नमूने लेकर जांच को भेजे।
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीम बृजघाट पहुंची और राजू व गंगा स्वीट्स से पेड़ा तथा गोयल स्वीट्स से बूंदी के लड्डू के सैम्पल लिए जांच के लिए भेजे। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
Branded Men’s Wear पर 50% तक की छूट: 9927143205 || Visit Today & Get 1 Gift FREE