हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दो अतिक्रमणकारियों रविंद्र जैन पुत्र प्रकाश चंद्र जैन निवासी कृष्ण नगर हापुड़ तथा संजय जैन पुत्र धनु लाल निवासी कैलाश गंगा भवन हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बता दें कि मुकदमा दर्ज करने से पहले दरोगा कमल कुमार ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किया था. बताया जा रहा है कि व्यापारियों को दो बार नोटिस जारी किया गया जिसको उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में मजबूरन पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.
सात जून को दरोगा कमल कुमार कोठी गेट, बाजार बाजार बजाजा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवा रहे थे. इसी दौरान मेवे की दुकान करने वाले संजय जैन और रविंद्र जैन ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था. पुलिस ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटवाने के लिए दो बार नोटिस दिया लेकिन उसे गंभीरता से ना लेने पर रविंद्र जैन और संजय जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 291 के तहत दर्ज हुआ है.
चूहों, दीमक, मच्छर से पाएं छुटकारा: 8077979922
