हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम ने शुक्रवार को छापा मार कार्रवाई करते हूए पीडीएस के हापुड़ शहर एवं गढ़मुक्तेश्वर के गोदामों से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के सर्विलांस नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जांच हेतु राजकीय लैब भेजा गया है।जिला प्रशासन को मिलावटी खाद्य तेल की सूचना मिली थी जिस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई।इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।