हापुड़,कांग्रेसियों ने शगुफ़्ता राणा को महिला प्रकोष्ठ कोंग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। कांग्रेसियों ने नवनियुक्त महिला जिलाध्यक्ष शगुफ़्ता राणा का
माला पहनाकर सम्मान किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शगुफ़्ता राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा प्रीति तिवारी व राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उन पर विश्वास करके उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ लगनशील होकर निभाएंगी। महिलाओं को कांग्रेस संगठन से जोड़ने का काम करेंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह,बदरूद्दीन कुरैशी, अयाजुद्दीन, मोहम्मद खालिद खान,नरेश भाटी,विक्की शर्मा,एहतेशाम क़ुरैशी,ऐजाज अहमद,मोहम्मद अजीम,मोहम्मद वसीम, शहदान, अमदान,अनीस अहमद,खुर्शीद अहमद(चावल वाले), डॉ. कौसल इकबाल,शाजिया,सलमा,अरिका,सायरा बानो,रूही कौशल,यास्मीन,शगुफ्ता आर्बाद आदि उपस्थित थे।
शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
