बुध्द पूर्णिमा पर कदम ताल प्रतियोगिता में सचिन प्रथम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): बुद्ध पूर्णिमा पर हापुड के पास के गांव बदनौली में सोमवार को दो किलोमीटर की कदम ताल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता बदनौली मेन अड्डे पर किराना स्टोर से 1 किलोमीटर जाहरवीर बाबा मंदिर तक जाकर वापिस किराना स्टोर पर आकर समाप्त हुई।प्रतियोगिता मे गांव के मेधावी नौजवानों ने हिस्सा लिया।दो किलोमीटर की कदम ताल प्रतियोगिता में गाँव के सचिन चौधरी प्रथम व भूषण शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रामीणों द्वारा प्रथम विजेता को 5100 रुपये और उपविजेता को 500 रुपये और एंट्री फीस वापिस देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर राहुल उपाध्याय,विपिन उपाध्याय,मोहित चौधरी, दिनेश चौधरी, चिन्टू, मोहसिन, विनीत, विपिन शर्मा, विष्णु डॉक्टर आदि मौजूद रहे।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
