
एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निज़ामपुर बाईपास के पास एस ए इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को विद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण से हुई, जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षकों द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति भाषण, नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के महत्व, देश की एकता एवं अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने कहा कि “गणतंत्र दिवस हमारे संविधान और कर्तव्य की याद लाता है। विद्यालय परिवार का उद्देश्य न केवल शिक्षा प्रदान करना है बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और संस्कारवान नागरिक भी बनाना है।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों पर चलने, अनुशासन, ईमानदारी और देश सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की शिक्षिका रुक्मणी चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगीत के साथ किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय चेतना जागृत करने में सफल रहा।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























